Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरा में बीते 25 जनवरी की तिथि को पिकअप की टक्कर से 2 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले को लेकर बच्चे के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में अज्ञात पिकअप चालक के ऊपर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम सेमरा के निवासी रामजान सिंह खरवार के द्वारा बताया गया है इनका 2 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार घर के सामने खेल रहा था, उस दौरान पूरब की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप के द्वारा बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी गई और पिकअप चालक मौके पर से पिकअप लेकर भाग निकला दुर्घटना के बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए तत्काल वाराणसी ले जाया गया
- जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सीएम नीतीश को राजनीति से ले लेना चाहिए संन्यास
- मिलने आये प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ मंदिर में करा दी शादी
जहां चिकित्सकों के द्वारा जांचोंपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया, अचानक इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में आ गया, बच्चे के अंतिम संस्कार के बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने में अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
- बिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंफर बहाली
- अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वजनों को बंधक बना किया 30 लाख की डकैती
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम सेमरा के निवासी रामजान सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन में 2 वर्षीय बच्चे की पिकअप से धक्का लगने के बाद मौत हो जाने की बात बताते हुए आवेदन दिया गया है, जिसमें पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्शाया गया है, और अज्ञात चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए दुर्घटना की बात कही गई है, जिसमें इनके बच्चे की मौत हुई है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR