Bihar, कैमूर। चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किशोरी घर से इंटर की परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद वह वापस घर नहीं लौटी। शाम तक बेटी के घर नहीं पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए और उसकी खोजबीन शुरू की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

परिजनों ने रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन किशोरी का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद किशोरी के पिता ने चैनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है।
पिता ने यह भी बताया कि बेटी की तलाश के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि गांव का ही एक युवक परीक्षा के दिन उनकी पुत्री के स्कूल के पास पहुंचा था और उसे पैसे देने की बात कही थी। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने किशोरी को अपने झांसे में लेकर शादी का लालच दिया और उसे भगा ले गया, किशोरी नाबालिग है।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है और किशोरी की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।