Home चैनपुर शादी की नीयत से 20 वर्षीय युवती को भगा ले जाने का...

शादी की नीयत से 20 वर्षीय युवती को भगा ले जाने का आरोप, पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

शादी की नीयत से युवती को भगा ले जाने का आरोप | चैनपुर थाने में FIR दर्ज

Bihar, कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से एक 20 वर्षीय युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने इस संबंध में चैनपुर थाना में आवेदन देकर एक युवक और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता का कहना है कि शिकायत करने पर उन्हें हरिजन एक्ट के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिना बताए घर से निकली युवती

युवती के पिता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 28 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे उनकी पुत्री घर से बिना किसी को बताए चली गई। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास खोजबीन शुरू की। जांच के दौरान जानकारी मिली कि मनीष कुमार नामक युवक उनकी बेटी को शादी की नीयत से अपने साथ भगा ले गया है।

आश्वासन के बाद भी नहीं लौटी युवती

घटना की जानकारी मिलने पर युवती के पिता युवक के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। इस दौरान युवक के परिजनों ने आश्वासन दिया कि वे लड़की को वापस बुला लेंगे। भरोसा कर पिता घर लौट आए, लेकिन इसके बाद लगातार टालमटोल किया जाता रहा और युवती को वापस नहीं लाया गया।

गाली-गलौज व धमकी का आरोप

पीड़ित पिता का आरोप है कि जब काफी समय बीत जाने के बाद भी उनकी बेटी वापस नहीं आई तो 4 जनवरी 2026 को सुबह करीब 8 बजे वे पुनः युवक के घर पहुंचे और बेटी को वापस भेजने की मांग की। इस पर युवक के माता-पिता द्वारा गाली-गलौज करते हुए उन्हें वहां से जाने को कहा गया और हरिजन एक्ट के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

मामले को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि युवती को भगा ले जाने के मामले में पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवती की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version