Patna City News: The young man was going to meet his girlfriend and was surrounded by criminals and shot dead on the spot

Bihar: Patna City News-राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी तेजी से बढ़ा हुआ है, आए दिन अपराधिक वारदातों को अपराधी अंजाम दे रहे हैं, नया मामला सिटी इलाके का है, जहां खाजेकला थाना क्षेत्र अंतर्गत काठ का पुल सुदर्शन पद में दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा एक बाइक सवार युवक के ऊपर तबातोड़ 5 गोलियां बरसा दी गई, जिससे उक्त युवक की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना के बाद तत्काल आनन फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच (NMCH) में ले जाकर भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक युवक की पहचान मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मंसाराम अखाड़ा मोहल्ले के निवासी प्रमोद कुमार के रूप में की गई है, जानकारों के मुताबिक प्रमोद कुमार बाइक पर सवार होकर खजेकला स्थित अपने प्रियंका के घर जा रहे थे, इस दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों के द्वारा गोली मारकर घटना को अंजाम दिया गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मृतक प्रमोद कुमार की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, लोगों का कहना है कि प्रमोद पूर्व से शादीशुदा युवक था, जिसके बाद उसका एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह पिछले कुछ महीनों से अपने पत्नी से अलग होकर अपने प्रेमिका के साथ खाजेकला थाना क्षेत्र स्थित एक घर में रह रहा था, इस बात को लेकर प्रेमिका के पति एवं उसके परिजनों में नाराजगी भी थी।
वहीं इस मामले में मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश के द्वारा प्रेमिका के पति एवं उसके भाई पर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए प्रशासन के पास कार्रवाई के लिए गुहार लगाई जा रही है।
वहीं इस मामले में मौके पर मौजूद मृतक की प्रेमिका रानी कुमारी के द्वारा इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से बचते हुए, इतना ही कहा गया कि गंभीर स्थिति में प्रेमी प्रमोद कुमार सड़क पर पड़ा था, जिसे उनके द्वारा लोगों को सहयोग से एनएमसीएच लाया गया है।
वहीं इस मामले में सिटी डीएसपी अमित शरण ने प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन करने की बात कही गई, मामले में प्रत्येक बिंदुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।