Home कुदरा नदी में नहा रहें तीन युवक गहरे पानी में डूबे, दो कि...

नदी में नहा रहें तीन युवक गहरे पानी में डूबे, दो कि किसी तरह बची जान एक की मौत

काल्पनिक फोटो मामले को सिर्फ दर्शाने के लिए1

Three youths taking a bath in the river drowned in deep water, two somehow survived and one died

A youth died on Monday due to drowning in the river near the Veer dam on the Durgavati river in village Sakri under Kudra police station area of Kaimur district. The deceased youth has been identified as 21-year-old Mir Raja. He is said to be the son of Mir Maqbool of Babhangawan village of the local block. He was taking a bath in the river with his companions, he died due to drowning while taking a bath.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरी में दुर्गावती नदी पर बने वीयर बांध के पास नदी में डूबने से सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान 21 वर्षीय मीर राजा के रूप में हुई है। वह स्थानीय प्रखंड के बभनगावां गांव के मीर मकबूल का पुत्र बताया जा रहा है है। अपने साथियों के साथ वह नदी में नहा रहा था, नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गई।

इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मीर राजा के परिवार में मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, उत्सव के माहौल में ही वह अपने दो अन्य साथियों के साथ सकरी बांध पर दुर्गावती नदी में नहाने के लिए गया हुआ था। नहाने के क्रम में तीनों साथी नदी में डूबने लगे।

उन्हें नदी में डूबते देख कर आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने उनमें से दो को नदी के पानी से निकाल लिया जिससे उनकी जान बच गई। लेकिन नदी में मीर राजा दिखाई नहीं पड़ा। तब उसे मछुआरों के जाल को नदी में डालकर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक को कुदरा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version