Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रघुबीरगढ़ में न्यायालय में गवाही देने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें अधमरा कर देने की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

5 आरोपी गिरफ्तार
गंभीर हालत में पति-पत्नी
घटना में घायल हुए पूजन पासी और उनकी पत्नी अंजू देवी की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को चैनपुर थाना लाया गया, जहां से चिकित्सकीय उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन पांच आरोपितों को पकड़ा है, वे सभी ग्राम रघुबीरगढ़ के निवासी हैं—
1. रामाशंकर पासी उर्फ शंकर पासी, पिता–निहोर पासी, 2. रविंद्र पासी, पिता–रामाशंकर पासी, 3. हिरामन पासी, पिता–रामाशंकर पासी, 4. लखन पासी, पिता–रामाशंकर पासी, 5. मनीष कुमार उर्फ मनीष पासी, पिता–बबन पासी सभी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीड़ित का आरोप: “गवाही देने से मना कर रहे थे, नहीं माने तो हमला कर दिया”
पूजन पासी ने चैनपुर थाने में दिए आवेदन में बताया कि 30 अक्टूबर की शाम 5 बजे वह नहर पुल के पास अपने खेत से लौटने के बाद बैठे थे। तभी आरोपित—
रामाशंकर पासी, रविंद्र पासी, हिरामन पासी, लखन पासी, मनीष पासी, बबूआ पासी और लक्ष्मीना देवी—
गाली-गलौज करते हुए पहुंचे और लोहे के रॉड से सर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।
इसके बाद आरोपितों ने लोहे के रॉड से लगातार प्रहार किए, जिससे उनका पैर भी टूट गया। शोर सुनकर उनकी पत्नी अंजू देवी बचाव हेतु पहुंचीं, तो आरोपितों ने टांगी से उनके सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया और हाथ में भी गंभीर चोट आई। वह भी वहीं बेहोश होकर गिर गईं।
पूजन पासी के अनुसार, घटना का मूल कारण यह है कि वह आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में गवाही देने वाले थे, और उन्हें गवाही से रोकने के लिए धमकाया जा रहा था। न मानने पर जानलेवा हमला किया गया और कहा गया—“जिंदा रहोगे तभी तो गवाही करोगे”।
पुलिस का बयान
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि सात आरोपितों के विरुद्ध प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और जल्द उन्हें भी पकड़ा जाएगा।