Bihar: कैमूर — चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में आपसी विवाद को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों के बीच हुई मारपीट में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पीड़ित पक्ष ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल राजेश कुमार, पिता स्वर्गीय किशोर राम, ने बताया कि वे अपने घर पर बैठे थे, तभी जमीनी विवाद को लेकर उनके बड़े भाई मुकेश राम, भाभी कुंती देवी और भतीजे मोहित कुमार लाठी-डंडा लेकर घर में घुस आए और हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी पुष्पा देवी को भी बुरी तरह पीटा गया। आरोप है कि भाभी कुंती देवी ने लाठी से पुष्पा देवी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया।
घायल दंपति को चैनपुर थाना ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पुष्पा देवी को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित आवेदन दिया।
मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।