Home चैनपुर नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा, जेब से...

नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा, जेब से देसी शराब बरामद

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि

युवक गिरफ्तार

Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुवालपुर में नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच के दौरान उसके पास से देसी शराब भी बरामद की है। गिरफ्तार युवक की पहचान राकेश कुमार यादव, पिता–ओम प्रकाश यादव, निवासी—भुवालपुर के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि राकेश यादव नशे की हालत में लोगों के साथ गाली-गलौज और हंगामा कर रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ के दौरान युवक के मुंह से शराब की तेज गंध आ रही थी। तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक पीस ब्लू लाइम देसी शराब बरामद की गई। युवक को थाने लाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version