Home बिहार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित गिरफ्तार

ठगी

Bihar: पुलिस ने नौकरी के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी करने वाले पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है, ठगी का यह मामला 22 तारीख उत्तराखंड के जिला व थाना पिथौरागढ़ अंतर्गत ग्राम टकाडी के रहने वाले सुनील कंवर की शिकायत पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

सुनील कंवर का आरोप था कि आगापुर स्थित डब्ल्यूजीएल कंपनी ने नौकरी दिलाने के नाम 38 हजार रुपये जमा कराए थे, मेरी तरह कई युवाओं से ठगी की थी, घटना वाले दिन युवाओं का हंगामा होने पर पुलिस ने कंपनी में काम करने वाले सात आरोपियों खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज किया था।

पुलिस ने शुक्रवार की शाम आगापुर रोड स्थित एएफसीआइ गोदाम के पास से पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, इनमें झारखंड के जिला गढ़वा थाना नगर उन्तरी अंतर्गत ग्राम बढईरिया निवासी अख्तर रजा, झारखंड के ही गढ़वा में पीपली कला विशुनपुर निवासी साबिर, बिहार के जिला बेगूसराय के थाना बरौनी अंतर्गत ग्राम बारी निवासी मोहम्मद अरशद, बिहार के बेतिया जिले के कसबा व थाना साढ़ी निवासी सैद अख्तर और बिहार के पूर्णिया जिले के थाना व कसबा रौता निवासी जावेद शामिल हैं।

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कंपनी में अलग-अलग पदों पर काम करते हैं, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का गिरोह चलाने वाला मुख्य आरोपित शहर के मुहल्ला घेर मर्दान खां निवासी सरफराज कुरैशी अभी फरार है, वही डब्ल्यूजीएल कंपनी चलाता है और कंपनी का एमडी भी है उसकी तलाश में टीम भेजी गई है।

Exit mobile version