Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस दौरान जब उनसे राष्ट्रपति उम्मीदवारी के बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है कौन उम्मीदवार होंगे एक ही होंगे कि अनेक होंगे इसलिए अभी इस पर प्रतिक्रिया क्या दें इस पर राय विचार होगा तब सब साफ हो जाएगा हम लोग एनडीए में हैं खुद के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई क्या बोलता है मुझे नहीं पता हमारी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की विद्यालयों में पढ़ाई और शिक्षकों की बहाली ठीक ढंग से हो इसे देखना जरूरी है इसको लेकर बहुत सारे मामले सामने आए हैं जिसकी जांच की जा रही है, राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि सही तरीके से शिक्षकों की बहाली की जाए, हम लोग चाहते हैं कि शिक्षकों की बहाली और तेजी से हो, शिक्षा विभाग इस मामले को देख रहा है अभी पहले प्रावधान के अनुसार राज्य सरकार कार्य कर रही है इसको लेकर कानून में बदलाव भी करना होगा।
मातृभाषा में प्राइमरी एजुकेशन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने बताया कि हम लोग यहां पहले से ही किए हुए जिन भाषाओं को केंद्र सरकार से मान्यता मिली हुई है, हम लोग जब केंद्र सरकार में थे उसी समय कई भाषाओं को मान्यता मिली थी अटल बिहारी बाजपेई जी हमारे रेलवे से संबंधित एक कार्यक्रम में आए हुए थे तो उस वक्त हम लोगों ने इसको लेकर मांग की थी जिसे अटल जी ने स्वीकार किया था कई भाषाओं को केंद्र सरकार से ही मंजूरी मिली हुई है जिन भाषाओं को मान्यता नहीं मिली है उसको लेकर भी केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि उसे मान्यता दी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग होती है वही के लोगों से पूछे यहां 2012 से राज्यसभा का चुनाव सर्वसम्मति से होता है पहले भी ऐसा ही कुछ होता था लेकिन बाद में सभी पार्टी के लोग इस पर सहमत हुए और उसके बाद से यहां राज्यसभा और विधान पार्षद का चुनाव सर्वसम्मति से होता है, दूसरे राज्यों को बिहार जैसे राज्यों के अनुभव का लाभ उठाना चाहिए।