Bihar: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआ वार्ड 13 में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की तरफ से निर्माण करवाएं जा रहे मां दुर्गा की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर देने की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह 6 बजे के करीब उस दौरान हुई जब नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के लोग मूर्ति निर्माण स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक भभुआ वार्ड 13 में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के माध्यम से माता की पूजा के लिए उनकी मूर्ति का निर्माण करवाया जा रहा है, रात के पहर मूर्ति सही सलामत थी, मगर दूसरे दिन सुबह जब समिति के लोग मूर्ति निर्माण स्थल पर पहुंचे तो वहां मूर्ति क्षतिग्रस्त लोगों के द्वारा देखा गया, इसके बाद यह बात काफी तेजी से पूरे मुहल्ले में फैल गई और तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना भभुआ थाने को दी गई घटना की सूचना पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार एवं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल किए।
वहीं इस मामले में एसडीपीओ शिव शंकर कुमार का कहना है कि मूर्ति में मां दुर्गा के सवारी शेर के आगे का हिस्सा कुछ क्षतिग्रस्त पाया गया है उक्त प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किसके द्वारा किया गया है किस कारण से हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो सका है मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।