Home रोहतास निगरानी टीम ने 1.10 लाख रिश्वत लेते डाटा आपरेटर को‌ रंगे हाथ...

निगरानी टीम ने 1.10 लाख रिश्वत लेते डाटा आपरेटर को‌ रंगे हाथ किया गिरफ्तार

निगरानी के द्वारा गिरफ्तार सीओ ऑफिस का डाटा ऑपरेटर गुलाबी रंग के शर्ट में

Bihar:  रोहतास जिले के सासाराम से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शनिवार को निगरानी विभाग की टीम के द्वारा  सासाराम सीओ कार्यालय के डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास‌ को अंचल कार्यालय में 1.10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदरसल यह कार्यवाई निगरानी विभाग के‌ डीएसपी अमरेंद्र कुमार विद्यार्थी व डीएल श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई टीम के द्वारा किया गया है। दाखिल खारिज के एक मामले में शहर के प्रतापगंज निवासी पंकज कुमार से रिश्वत लेने के दौरान डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास‌ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि डीसीएलआर सासाराम के द्वारा दाखिल खारिज के एक मामले में पारित आदेश का अनुपालन करने के लिए 1.10 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई थी। जिसके संबंध में निगरानी थाना पटना में प्रतापगंज निवासी पंकज कुमार ने परिवाद दर्ज कराया था। जिस मामले में कार्रवाई करते हुए निगरानी टीम रिश्वतखोर डाटा ऑपरेटर को गिरफ्तार करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गई है।

 

Exit mobile version