Home बेगूसराय निगरानी टीम ने अंचलाधिकारी और डाटा ऑपरेटर को दो लाख रिश्वत लेते...

निगरानी टीम ने अंचलाधिकारी और डाटा ऑपरेटर को दो लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि सरकारी कामकाज में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार है.

सीओ राजीव कुमार

Bihar, बेगूसराय: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डंडारी प्रखंड के अंचलाधिकारी (सीओ) राजीव कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि डंडारी प्रखंड के बाक निवासी विजय कुमार चौरसिया ने सीओ पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया था। इस संबंध में निगरानी ब्यूरो में मामला संख्या 76/25 दर्ज किया गया था। शिकायत की जांच के बाद ब्यूरो ने जाल बिछाया और कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपितों को नकद रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने दोनों के पास से दो लाख रुपये बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार, सीओ राजीव कुमार के साथ मिलकर इस रिश्वत लेनदेन को अंजाम दे रहा था। निगरानी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि सरकारी कामकाज में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार रोकने के लिए विभाग सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रहा है। वहीं, इस गिरफ्तारी की खबर से जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version