Home पटना बीडीओ,अकाउंटेंट एवं एएसआई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बीडीओ,अकाउंटेंट एवं एएसआई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Bihar: पटना,  बिहार में भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा कार्यवाई करते हुए बुधवार को दो अलग-अलग जगह से बीडीओ,अकाउंटेंट एवं एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पहली कार्यवाई  अररिया में किया गया जंहा एक प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अकाउंटेंट को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वही दूसरी ओर पटना में शास्त्री नगर थाने में पदस्थापित एक एएसआई को 50000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार भ्रष्टाचारियों से पूछताछ किया जा रहा है। पूछताछ के बाद सभी भ्रष्टाचारियों को विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजानकारी के अनुसार अररिया निवासी कलानंद सिंह ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे बताया था की अररिया के रानीगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रितम कुमार चौहान और अकांटेट आदित्य कुमार के जरिये बिल भुगतान करने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई है। अकॉउंट आदित्य ने कहा था कि जब तक डेढ़ लाख रुपए का चढ़ावा नही दिया जाएगा आगे के बिल भुगतान नहीं होंगे। जिसके बाद निगरानी टीम ने इस लिखित शिकायत की सत्यता जांच कराई और आरोप को सही पाया। इसके बाद निगरानी ने बिंदेश्वर प्रसाद डीएसपी के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया। बुधवार को जब बीडीओ अकाउंट आदित्य के जरिये डेढ़ लाख रुपए रिश्वत ले रहे थे उसी वक्त निगरानी की टीम ने उन्हें धरदबोचा। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वही निगरानी की दूसरी कार्रवाई पटना जिले में हुई। शास्त्री नगर थाने में एएसआई अजीत कुमार को निगरानी ने महुआ बाग से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दरसल नूरजहां नामक एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसके पुत्र का नाम प्राथमिकी से हटाने के एवज में उनसे 50 हजार रुपए की रिश्वत की माग थाने में गैनत एएसआई अजीत कुमार के द्वारा किया गया है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दी थी। इस मामले में निगरानी ने कार्रवाई की और शास्त्री नगर थाने में पदस्थापित एएआई अजित कुमार को 50 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Exit mobile version