Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों की समस्या को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष दीवान हामिद खान के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिला, जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण पूर्व के बकाए वेतन का भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह चैनपुर विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके राजू खान का साथ शिक्षकों को मिला, उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे सभी शिक्षक कार्य कर रहे हैं, लेकिन सरकार के द्वारा उन्हें अलग-अलग तरह के वेतनमान दिए जा रहे हैं जो कि कहीं से न्याय संगत नहीं है सरकार को शिक्षकों की मांगों पर विचार करना चाहिए और समान कार्य के लिए समान वेतन का भुगतान होना चाहिए, उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हर आंदोलन में वे साथ रहेंगे।
वही प्रखंड अध्यक्ष ने बताया सेवा पुस्तिका संधारण एवं पूर्व के बकाए वेतन का भुगतान यदि नहीं होता है तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार साह ने बताया कि जल्द ही सभी शिक्षकों के सेवा पुस्तिका का संधारण किया जाएगा।