Home चैनपुर नाबालिग को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार नाबालिग बरामद

नाबालिग को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार नाबालिग बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 15 वर्षीय नाबालिक को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में नाबालिग के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नाबालिग को बरामद कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया 15 दिसंबर 2024 की दोपहर 2:00 बजे के करीब थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 15 वर्षीय छात्रा हाटा बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए गई थी, जहां से वापस घर नहीं लौटी, परिजनों के द्वारा जांच पड़ताल के दौरान उन्हें जानकारी मिली की आरिफ राय नाम की युवक के द्वारा शादी की नीयत से लड़की को भगा ले जाया गया है।

इस तरह का आरोप लगाते हुए नाबालिक के पिता द्वारा आवेदन दिया गया था, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया, जांच के क्रम में आरोपी युवक आरिफ राय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नाबालिग को बरामद कर 164 का बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जबकि आरोपी युवक जिसके ऊपर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी की दर्ज हुई है, कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, नाबालिग के बयान दर्ज होने के उपरांत न्यायालय के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version