Home मोहनिया धान के रोपनी करने जा रही महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर...

धान के रोपनी करने जा रही महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजन

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैथा गांव के समीप रामगढ़-मोहनिया पथ पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से बधार में धान की रोपनी के लिए जा रही थी इसी दौरान वह गांव के समीप सड़क पार कर रही थी इस दौरान वाहन की चपेट में आने से वह जख्मी हो गई इलाज के लिए उसे पानापुर के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल जाने को कहा वही अनुमंडल अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतका की पहचान मोहम्मदपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय नगीना राम की पत्नी अमरावती कुंवर रूप में की गई है, बताया जा रहा है कि गुरुवार को घर से अन्य महिलाओं के साथ वह बधार में धान के रोपनी के लिए जा रही थी घटना की सूचना पर मोहनिया थाना पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची और वहां शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल  भभुआ भेज दिया जहां से परिजनों को शव सौंप दिया है घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बरैथा गांव के समीप गुरुवार को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोहम्मदपुर ग्राम निवासी अमरावती कुंवर की मौत हो गई है, शिकायत पर अज्ञात वाहन के बारे में पता किया जा रहा है।

Exit mobile version