Home जहानाबाद जहानाबाद के कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में फंदे से लटका मिला इंटर के...

जहानाबाद के कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में फंदे से लटका मिला इंटर के छात्र का शव

मृतक के रोते बिलखते परिजन

Bihar: जहानाबाद जिले नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी स्मारक स्कूल के पास स्थित कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में एक इंटर के छात्र का शव लटकता बरामद किया गया है उस कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने किसी दोस्त पर भरोसा टूटने की बात लिखी है साथ ही लिखा गया है कि कभी भी दोस्त पर भरोसा मत करना, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक छात्र

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”64″ order=”desc”]

मृतक छात्र की पहचान काको थाना क्षेत्र के पिंजौरा गांव निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है वह गांधी स्मारक स्कूल के पास स्थित कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में रहता था कुंदन का शव फंदे से लटकता मिला है उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जो पेंसिल से लिखा हुआ है सुसाइड नोट में लिखा गया है कि, कभी भी दोस्ती पर भरोसा मत करना हम दोस्त के लिए बहुत किए थे, दोस्ती पर इतना भरोसा था कि किसी को बता नहीं सकते अपने आप को समझाने की बहुत कोशिश की पर कंट्रोल नहीं कर पाए और अंत में सॉरी मम्मी पापा लिखा है।

सुसाइड नोट

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”43″ order=”desc”]

हालांकि सुसाइड नोट में दोस्त के नाम का जिक्र नहीं है इस बात का भी जिक्र नहीं है कि छात्र का किस तरह का भरोसा टूटा है, पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, छात्रावास के अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि कुंदन रात में अपने रूम पार्टनर के साथ अच्छे से था अचानक बुधवार की सुबह लड़का कमरे में पंखे से लटकता मिला, वहीं जहानाबाद नगर थानाध्यक्ष निखिल कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

Exit mobile version