Home चैनपुर धनतेरस पर दिखी बाजार में ग्राहकों की भीड़, फिर भी दुकानों में...

धनतेरस पर दिखी बाजार में ग्राहकों की भीड़, फिर भी दुकानों में बिक्री नदारत महंगाई का दिख रहा है असर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में दीपावली के धनतेरस के अवसर पर बाजारों में काफी भीड़ रही, बर्तन दुकान से लेकर दीपावली से जुड़ी सभी तरह की दुकानें सजी हुई है, कहीं किसी के द्वारा गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति की खरीदारी की जा रही है तो कहीं बर्तन की दुकानों में महिलाओं के द्वारा बर्तन खरीदने का कार्य किया जा रहा है, मगर इस दीपावली भीड़ के बावजूद बर्तन दुकानों में की जा रही खरीदारी देख ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे ग्राहकों के द्वारा रस्म अदायगी की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

Crowd of customers was seen in the market on Dhanteras, yet the effect of inflation is visible in the shops without sales

In the markets of Chainpur block area of ​​Kaimur district, there was a lot of crowd in the markets on the occasion of Dhanteras of Diwali, from utensils shop to all kinds of shops related to Deepawali are decorated, somewhere the idol of Ganesh Laxmi ji is being bought by someone. If so, the work of buying utensils is being done by women in the utensils shops, but despite this Diwali crowd, seeing the shopping being done in the utensils shops, it seems as if the rituals are being paid by the customers.

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए स्थानीय दुकानदार प्रेम केसरी, भरत सोनी, दिनेश सोनी, दीपक कुमार आदि लोगों के द्वारा बताया गया कि 2 वर्षों से दीपावली के धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों के द्वारा की जा रही खरीदारी बस रस्म अदायगी का कार्य किया जा रहा है।

Giving information related to this, local shopkeepers Prem Kesari, Bharat Soni, Dinesh Soni, Deepak Kumar etc. were told that for two years, on the occasion of Dhanteras of Deepawali, the shopping done by the customers, the work of paying the rituals is being done.

वहीं ग्राहकों की बात की जाए तो ग्राहकों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पूजा सामग्री से लेकर बर्तन सहित अन्य सभी चीजें काफी महंगी हो चुकी है, जबकि लोगों की आमदनी सीमित रह गई है, जिसे लेकर ग्राहकों के द्वारा की जा रही खरीदारी काफी सोच-समझकर किया जा रहा है।

On the other hand, while talking about the customers, while giving information from the customers, everything from worship material to utensils has become very expensive, while the income of the people has been limited, due to which the purchases being done by the customers have been given a lot of thought. – It is being done.

Exit mobile version