Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे दुर्गावती ककरैत घाट पथ पर बाजार के समीप दो बड़े वाहनों के भागम भाग की वजह से सड़क पर आ रही ई-रिक्शा को टक्कर लग गई। जिसके कारण वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गरिमत यह रहा की चालक सुरक्षित बच गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”40″ order=”desc”]
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को कुछ देर तक जाम कर रखा था। जाम की सूचना पाकर स्थानीय थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझाकर पुनः आवागमन को जारी रखा। इस संबंध में पूर्व जिला परिषद आनंद सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग अपने चेक पोस्ट पर हर वाहनों का जांच पड़ताल करता तो ऐसी दुर्घटना या घटना दूर-दूर तक नहीं होती, चेक पोस्ट पर नहीं रहने के कारण शराब तस्करों का मन बढ़ा है । कुछ महीने पूर्व ही उत्पाद विभाग के लापरवाही के कारण एक मजदूर की जान चली गई थी। विभाग को चेक पोस्ट से हटकर शराब तस्करों की जांच करनी चाहिए , नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”60″ order=”desc”]