Home किशनगंज बेशकीमती ‘टोके गेको’ प्रजाति के छिपकली के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बेशकीमती ‘टोके गेको’ प्रजाति के छिपकली के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बेशकीमती टोके गेको प्रजाति की छिपकली

Bihar: किशनगंज जिले के भारत-नेपाल सीमा के समीप एसएसबी जवानों ने बेशकीमती ‘टोके गेको’ प्रजाति के छिपकली के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि एसएसपी 19 वीं बटालियन ठाकुरगंज के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक टाटा सूमो वाहन से छिपकली के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है विलुप्त प्रजाति की छिपकली की बाजार में अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दो तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन में छिपकली को छुपाकर कुछ लोग नेपाल ले जाने की तैयारी में है सूचना मिलते ही एसएसबी आमबाड़ी बीओपी के जवान अलर्ट मोड में आ गए और वाहन का इंतजार काटने लगे, इस दौरान चौक के समीप रविवार की रात उक्त वाहन नजर आते ही जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया वाहन की तलाशी ली गई इस दौरान एक डोलची में छिपकली नजर आई जिसके बाद वाहन सवार दोनों तस्करों को दबोच लिया गया और पूछताछ के लिए कैंप ले जाया गया। ‌

पूछताछ के बाद बरामद छिपकली को वन विभाग को सौंप दिया गया गिरफ्तार दोनों तस्कर मो. इस्लाम तैयबपूर पोठिया निवासी व नूरामीन हक, धुबरी असम के निवासी है, पूछताछ में दोनों ने बताया कि प्रतिबंधित छिपकली को लेकर नेपाल जा रहे थे लेकिन कहां ले जा रहे थे इसकी जानकारी नहीं दी गई।

किशनगंज वन विभाग के रेंजर यू एस दुबे ने बताया कि एसएसबी के द्वारा एक छिपकली और दो तस्करो को सौंपा गया है छिपकली प्रतिबंधित हैं बरामद छिपकली टोको एक दुर्लभ छिपकली है इससे कई तरह के दवाओं का निर्माण होता है छिपकली के ‘टॉक-के’ जैसी आवाज निकालने कारण ‘टोको’ कहीं जाती है इसके मांस से नपुंसकता, डायबिटीज और कैंसर की दवाई बनाई जाती है। ‌

Exit mobile version