Home पटना जेल में बंद प्रेमी के कहने पर प्रेमिका करती थी हथियारों की...

जेल में बंद प्रेमी के कहने पर प्रेमिका करती थी हथियारों की तस्करी, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

Bihar: बिहार के पटना के गर्दनीबाग स्थित अनिशाबाद सूर्य मंदिर के पास बीते रविवार की रात 8 बजे मोबाइल दुकान में घुसकर स्टॉफ मंगल उर्फ़ मंगलेश को अपराधियों ने तीन गोलियां मारी थी जिसके बाद घायल मंगल साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया था पकड़े गए अपराधी का नाम सोनू कुमार बताया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इस दौरान बदमाशों का पिस्टल मौके पर गिर गया था और दो बदमाश मौके से फरार हो गए थे जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगल को पीएमसीएच में भर्ती कराया था, पुलिस ने गोली मारने के आरोप में राहुल और नगमा को गिरफ्तार कर लिया है चितकोहरा का रहने वाला राहुल 2015 में विक्रम हत्या के मामले में जेल गया था वह करीब 5 साल तक छपरा जेल में बंद रहा है इस दौरान नगमा उसका कारोबार संभालती रही।

एक माह पहले जेल से छूटने के बाद उससे नगमा से शादी कर ली जिसके बाद पुलिस को राहुल ने बताया कि सोनू ने उसे मंगलेश की हत्या की सुपारी दी थी, एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सोनू और मंगलेश दोनों के तार छपरा से जुड़े हैं एक टीम को वहां हत्या का कारण तलाशने के लिए भेजा गया है।

गिरफ्तार राहुल से पूछताछ में पता चला कि वह सुपारी लेकर हत्या करने के साथ हथियारों की तस्करी भी करता है, बिहार शरीफ की नगमा से उसका प्रेम संबंध था जिससे उसने शादी कर ली वह शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी मगर उसने पति को छोड़ दिया जिसके बाद राहुल ने उसे गायघाट में किराए पर एक कमरा लेकर दिया था।

जेल में भी वह नगमा के संपर्क में था और नगमा बताए पते पर हथियार सप्लाई करती थी सोनू से सुपारी मिलने के बाद मंगलेश को मारने के लिए भी वह नगमा के पास रिवाल्वर लेकर आया था जिसके बाद पुलिस ने नगमा को भी गिरफ्तार कर लिया है मामले में अभी भी फरार बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Exit mobile version