Home जमुई जमुई में दिखा दुर्लभ प्रजाति का एक सफेद उल्लू, वन विभाग की...

जमुई में दिखा दुर्लभ प्रजाति का एक सफेद उल्लू, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Bihar: जमुई जिले के बिहारी मोहल्ला स्थित एक घर में दुर्लभ प्रजाति का सफेद रंग का उल्लू अचानक घुस आया। जिसे देख घर के लोग हैरान रह गए। जिसके बाद उल्लू को कोई नुकसान न हो इसलिए घर के लोगों ने उसे सुरक्षित रखा एवं इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। जिसकी सुचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उल्लू को अपने साथ ले गई। वही अचानक घर में आये इस उल्लू के बारे में कहा जा रहा है कि यह बार्न उल्लू है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजानकारी देते हुए बिहारी मोहल्ला निवासी वशिष्ठ तिवारी ने बताया की रविवार की रात घर के पिछले हिस्से में कुछ फड़फड़ाहट के साथ कर्कश की आवाज सुनाई पड़ी। जिसके बाद वे घर के पिछले हिस्से में गए तो देखा कि एक सफेद रंग का उल्लू बैठा है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वे क्या करें। जिसके बाद उन्होंने उल्लू को पकड़कर एक छोटे पिंजरे में रख दिया। रात भर घर के लोगों ने जागकर उल्लू की निगरानी की। सुबह में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

]

जिसके बाद सोमवार की सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर उल्लू को साथ ले गई। जिस घर में उल्लू मिला उस घर के अमित कुमार ने बताया कि गुगल पर सर्च किया तो पता चला कि बार्न आऊल है और इसकी कीमत 30 से 40 लाख रूपये तक हो सकती है। अमित ने लोगों से कहा इस तरह के वन्य जीव जो दुर्लभ और विलुप्त होने के कगार पर हैं, उनके संरक्षण के लिए सभी को संवेदनशील होना चाहिए।

 

 

Exit mobile version