Home रोहतास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची महाबोधि एक्सप्रेस

दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची महाबोधि एक्सप्रेस

ns news

Bihar: रोहतास जिले के सासाराम में शनिवार को एक ट्रेन हादसा होने से बच गया दरअसल कपलिंग खुलने से गया से दिल्ली जाने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची, सासाराम से लगभग 3 किलोमीटर पूर्व पायलट बाबा धाम के पास यह घटना घटित हुई थी जहां पर कपलिंग खुलने से ट्रेन की बोगी अलग-अलग हो गई सूचना पर मौके पहुंच रेलवे अधिकारियों के द्वारा खामियों को दूर करते हुए ट्रेन को रवाना किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस घटना के कारण अप में लगभग 45 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा, सासाराम के स्टेशन प्रबंधक के के पांडेय ने बताया कि पायलट बाबा धाम के समीप 12397 अप गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस के कपलिंग खुलने की सूचना रेल कर्मियों द्वारा दी गई, जिसके बाद तकनीकी कर्मियों का दल मौके पर पहुंचा और कपलिंग को जोड़ने का कार्य किया जिस कारण ट्रेन 3:40 से 2:22 तक खड़ी रही।

दरअसल गया-डीडीयू रेलखंड पर डेहरी व कुदरा के बीच ट्रेनों के डिरेल होने की घटना कोई नई बात नहीं है, हालांकि रेलवे के अधिकारी व कर्मी किसी भी ट्रेन की कपलिंग खुलने से किसी भी तरह के बड़ा हादसा होने की बात से इंकार करते हैं, लगभग 2 माह पूर्व रेलखंड पर कुम्हऊ स्टेशन के पास 100 से अधिक डब्बे लेकर इनके साथ जा रही एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिस कारण 28 घंटे तक ट्रेन परिचालन बंद रहा था।

Exit mobile version