Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- अश्लील गाने का विरोध करना पड़ा भारी: मूर्ति विसर्जन के दौरान युवती से छेड़खानी व मारपीट, एक गिरफ्तार
- सरस्वती पूजा पंडाल में डांस के दौरान चली गोली, युवक गंभीर रूप से घायल; आरोपी गिरफ्तार
पटना स्थित खादी मॉल आगमन पर राष्ट्रपति और उनके परिवार ने खादी मॉल के सभी स्टॉल्स का भ्रमण किया और खादी के कपड़े व अन्य सामानों की खरीदारी की, इस दौरान राष्ट्रपति ने खादी मॉल से खुद के लिए दो कुर्ता और दो पायजामे का कपड़ा लिया तो उनकी पत्नी देश की प्रथम महिला सविता कोविंद ने खुद के लिए सिल्क की साड़ी खरीदी वही उनकी पुत्री स्वाति ने खादी मॉल से सूट खरीदा।
- थाना के सामने सिविल सर्जन के घर हथियारबंद बदमाशों की डकैती, बेहोशी का इंजेक्शन देकर तीन को किया अचेत
- मोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या
इससे पूर्व राष्ट्रपति ने खादी मॉल पहुंचने पर सबसे पहले देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया, इस दौरान उन्होंने चरखा चलाकर सूत काटा, वही देश की प्रथम महिला सविता कोविंद ने भी चरखा चलाया और सूत काटा, इस मौके पर बिहार के उद्योग के मंत्री शाहनवाज हुसैन उनकी पत्नी रेनू हुसैन और राष्ट्रपति की पुत्री स्वाति मौजूद रही।
बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा की सपरिवार राष्ट्रपति जी के खादी मॉल में आगमन से राज्य के सभी बुनकरों में काफी अच्छा संदेश गया है, साथ ही उनकी बनाई चीजों को भी बढ़ावा मिला है, आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जब पूरे देश में खादी को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऐसे में बिहार में खादी मॉल में उनका आगमन निश्चय ही बहुत बड़ी बात है, वही राष्ट्रपति के आगमन पर उद्योग मंत्री ने उन्हें जुट और सिल्क से बने बुके भेंट किए जिसकी कलात्मकता देख राष्ट्रपति अभिभूत थे।
- सरकारी दफ्तर से अहम दस्तावेज चोरी करने के आरोप में पूर्व मुखिया गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
- दिल दहला देने वाली हत्या: 45 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट क्षतिग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी
उद्योग मंत्री की पत्नी रेनू हुसैन ने देश की प्रथम महिला सविता कोविंद को सिक्की से बनी बौद्ध वृक्ष की सुंदर कलाकृति भेंट की वहीं रेनु हुसैन ने राष्ट्रपति की बेटी स्वाति को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया, इस दौरान भेंट के रूप में बिहार के कलाकारों की बेहतरीन कारीगरी की मिसाल पेश करने वाली कलाकृतियां पाकर महामहिम राष्ट्रपति ने काफी प्रशंसा जाहिर की साथ ही कहा की वह राष्ट्रपति भवन में इसे सुरक्षित रखेंगे।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए
खादी मॉल में देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद और उनकी पुत्री स्वाति की अगवानी के लिए वहां मौजूद उद्योग मंत्री की पत्नी रेनू हुसैन ने कहा की राष्ट्रपति जी और उनके परिवार का आगमन सुखद रहा यह देखकर बहुत अच्छा लगा की देश की प्रथम महिला ने बिल्कुल आम महिला की तरह खरीदारी की, इस दौरान उद्योग मंत्री और उनकी पत्नी की तरफ से महामहिम राष्ट्रपति और उनके परिवार को प्रतीक चिन्ह स्वरूप सिक्की से बना सीता स्वयंवर और भगवान बुद्ध की मूर्ति भी भेंट की गई, साथ ही मधुबनी पेंटिंग से चित्रित सिल्क का अंग वस्त्र भी प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट किया गया।