Home पटना पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच झड़प में 25 से अधिक जवान...

पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच झड़प में 25 से अधिक जवान जख्मी, पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील

सर्कल इंस्पेक्टर रामकुमार

Bihar: बिहार के पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ियावा गांव में पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच झड़प में 25 से अधिक जवान जख्मी हो गए हैं जबकि 3 ग्रामीणों को गोली लगी है, इस झड़प में सर्कल इंस्पेक्टर राम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सर्कल इंस्पेक्टर राम कुमार गंभीर रूप से घायल
सर्कल इंस्पेक्टर राम कुमार गंभीर रूप से घायल

More than 25 jawans injured in clash between police and local people, entire village turned into police camp

More than 25 jawans have been injured in a clash between police locals in Madiyawa village under Dhanrua police station area of Patna, Bihar, while 3 villagers have been shot, circle inspector Ram Kumar has been seriously injured in this clash. PMCH has been referred for treatment.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की चुनाव प्रचार को लेकर हुए विवाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई, घटना में गोली चलने की भी बात सामने आ रही है लेकिन इसके आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, झड़प के बाद से गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है, कई थानों के थानेदार पुलिस बल एक साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं, वही वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद है।

In relation to the incident, it is being told that there was a clash between the police and the local people in the dispute regarding the election campaign, there is also talk of firing in the incident but it has not been officially confirmed, since the clash the village The police has turned into a cantonment, the police stations of many police stations are camping on the spot with the police, the same senior police officer is also present.


दरअसल चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी प्रचार किया जा रहा था, जिसकी सूचना पर पुलिस प्रचार रोकने गई थी, इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर कर हमला कर दिया इस दौरान लोगों से खुद को बचाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, झड़प में इंस्पेक्टर राम कुमार प्रसाद के साथ लगभग 25 से अधिक पुलिस के जवान जख्मी हो गए हैं जबकि 3 ग्रामीणों को गोली लगी है वही ग्रामीणों के अनुसार गोली लगने से 25 वर्ष युवक की मौत की भी सूचना है।

In fact, campaigning was being done even after the election campaign was over, on whose information the police had gone to stop the campaign, during which the villagers surrounded the police team and attacked, during which the police opened fire to save themselves from the people. In this, more than 25 police personnel have been injured along with Inspector Ram Kumar Prasad, while 3 villagers have been shot, according to the villagers, there is also information about the death of a 25-year-old youth due to bullet injuries.

Exit mobile version