Home मुजफ्फरपुर डिवाइडर को तोड़ते हुए चाय नाश्ते की दुकान में घुसी अनियंत्रित सुमो,...

डिवाइडर को तोड़ते हुए चाय नाश्ते की दुकान में घुसी अनियंत्रित सुमो, तीन लोगों की मौत

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के पानापुर ओपी अंतर्गत एनएच 28 पर पखनाहा चौक के पास मंगलवार की शाम एक तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित सुमो डिवाइडर को तोड़ते हुए चाय-नाश्ते की दुकान में घुस गई, इसमें 3 लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

On Tuesday evening, near Pakhnaha Chowk on NH 28 under Panapur OP of Minapur police station of Muzaffarpur district, an uncontrolled sumo coming at a high speed entered the tea-snack shop, breaking the divider, killing 3 people while half a dozen People have been injured, the condition of three is said to be serious.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम दुकान पर रोज की तरह बैठकर सभी लोग चाय पी रहे थे इसी बीच एनएच से गुजर रही यात्री बस से टकराकर सुमो अनियंत्रित हो गई और सर्विस लेन से गुजर रहे बाइक सवार व महिला को रोंदते हुए चाय-नाश्ते की दुकान में घुस गई।

According to the information, on Tuesday evening, everyone was drinking tea while sitting at the shop, meanwhile Sumo became uncontrollable after colliding with a passenger bus passing through NH and tea-snack shop while trampling the bike rider and woman passing through the service lens. entered.

इससे बाइक सवार मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंदुआरी निवासी रितू राम और पखनाहां निवासी उमेश राम की पत्नी निक्को देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चाय दुकानदार पखनाहां निवासी कृष्ण दास, अतराहां खरगी के नागेंद्र पंडित और पिपराहां निवासी मो. निसार का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है, इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, इस संबंध में पानापुर ओपी प्रभारी हरेराम पासवान ने बताया कि क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेते हुए आगे कार्रवाई की जा रही है आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया गया है।

Due to this, Ritu Ram, a resident of Sinduari of Motipur police station area, and Nikko Devi, wife of Umesh Ram, a resident of Pakhnahan, died on the spot, while tea shopkeeper Krishna Das resident of Pakhnahan, Nagendra Pandit of Atrahan Khargi and Mohd, resident of Piprahan. Nisar is undergoing treatment at SKMCH, his condition is said to be critical, in this regard, Panapur OP in-charge Hareram Paswan told that further action is being taken by taking possession of the damaged vehicle and after persuading the angry people, the jam was removed. has gone.

Exit mobile version