Home पश्चिमी चम्पारण बोरिंग के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से चाय...

बोरिंग के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से चाय दुकानदार की मौत

ns news

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुआ पंचायत के बगहवा गांव में बुधवार के सुबह चापाकल बोरिंग के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चाय दुकानदार की मौत हो गई जबकि चापाकल मिस्त्री घायल हो गया है जिसका इलाज यूपी के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि बगहवा गांव निवासी आत्मा यादव उर्फ संतोष के मकान में ही चाय व मिठाई की दुकान है बुधवार की सुबह करीब 8 बजे चापाकल बोरिंग हो रहा था इस दौरान वह 20 फीट लंबे पाइप को ले जा रहे थे तभी दुकान के समीप गुजरे 11000 वोल्टेज के तार से पाइप फट गया जिसकी चपेट में आने से आत्मा यादव और रामचंद्र यादव कुछ दूरी पर जा गिरे घटना के बाद दोनों को आनन-फानन परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां आत्मा यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं मिस्त्री रामचंद्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आदित्य राज ने घटना की जानकारी ली और जांच के बाद उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है, बताया जा रहा है कि मृतक चाय और मिठाई की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था, घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मुआवजे के लिए अधिकारियों से बात की गई है।

Exit mobile version