Home मोहनिया डंफर और टेलर की टक्कर से चालक की मौत, डंफर में फंसे...

डंफर और टेलर की टक्कर से चालक की मौत, डंफर में फंसे चालक को निकालने में लगे 2 घंटे

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त डंफर

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कटरा कला गांव के समीप एनएच-30 पटना-मोहनिया पथ पर डंफर और ट्रक टेलर की टक्कर में डंफर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि टेलर चालक भाग निकला, पुलिस ने 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त डंफर में फंसे चालक को बाहर निकाला है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS
मौत

मृतक चालक की पहचान बक्सर जिला के नवानगर थाना क्षेत्र के मनिया ग्राम निवासी दशरथ सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह के रूप में हुई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है, वही बताया जा रहा है कि कृष्णा सिंह कोचस से डंफर लेकर गिट्टी लाने के लिए यूपी जा रहे थे इसी दौरान कटरा कला गांव के समीप उसकी तरफ से आ रहे एक ट्रक टेलर व डंफर में जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंफर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसी में फंसा रह गया जबकि चालक मौके से फरार हो गया दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला लेकिन तब तक डंपर चालक की मौत हो चुकी थी मृतक की पहचान करते हुए स्वजनों की घटना की जानकारी दे दी गई है।

Exit mobile version