Home बिहार बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष पर 12 जुलाई को पटना आएंगे...

बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष पर 12 जुलाई को पटना आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बिहार विधानसभा में सर्वदलीय बैठक

Bihar: बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष पर इसे यादगार बनाने के लिए शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को पटना आएंगे यह पहला अवसर होगा जब भारत के प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार विधानसभा आएंगे, प्रधानमंत्री के पटना दौरे को लेकर विधानसभा में इसकी सर्वदलीय बैठक की गई विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की बैठक बुलाई गई जिसमें सभी पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहे इस दौरान प्रधानमंत्री के दौरे को कैसे सफल बनाया जाए, किस तरह की व्यवस्था होगी इन तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार विधानसभा

बैठक में पूर्व माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ विधानसभा परिसर तथा कार्यक्रम स्थल का गहन निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री एस के सिंघल, भवन निर्माण सचिव श्री कुमार रवि को आवश्यक निर्देश भी दिया।

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह हमारा नैतिक दायित्व है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी दलों के सभी माननीय सदस्य और पूर्व सदस्यों से उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध करें, माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन से लाभान्वित हो, आधिकारिक उपस्थिति से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होगी और एक अभिनव संदेश पूरे देश को जाएगा माननीय प्रधानमंत्री का पदार्पण बिहार विधानसभा के अविस्मरणीय क्षण होगा, आजादी के बाद पहली बार विधानसभा परिसर में किसी माननीय प्रधानमंत्री जी की यह पहली यात्रा होगी।

इस मौके पर बैठक में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ऊर्जा मंत्री श्री विजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सत्ता दल के उप मुख्य सचेतक श्री जनक सिंह, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से श्री आलोक मेहता और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की ओर से श्री अनिल कुमार सहित बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडे मौजूद रहे। ‌

Exit mobile version