Home मोहनिया ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्रा गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार को गाँव के समीप जीटी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी की मौत हो गयी है। मृतक कर्मी की पहचान अखिलेश कुमार के रूप में की गई है, जो रोहतास जिले के ग्राम व थाना बड़हरी निवासी चुनमुन सिंह के पुत्र बताये जा रहे है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News
मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश कुमार स्वतंत्र नामक फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। सोमवार को मोहनियां थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव में पैसा वसूली करने गया था। जंहा से लौटने के क्रम में कुर्रा गांव के समीप जीटी रोड के उत्तरी लेन में जा रहा था। उसी दौरान सासाराम की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने दौड़कर ट्रक को पकड़ लिया।

इसी बीच मौका पाकर चालक और सह चालक भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही मोहनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।मृतक के स्वजनों को पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 

Exit mobile version