Bihar: औरंगाबाद जिले के नबीनगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव निवासी संजय कुमार सिंह के हत्या मामले में पुलिस के द्वारा दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान माली थाना क्षेत्र के खंभा गांव निवासी राधेश्याम गिरी के पुत्र सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या एवं एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के घुजा गांव निवासी कमेंद्र सिंह के रूप में की गई है। वही पुलिस के द्वारा हत्या में प्रयुक्त 1 बाइक एवं 2 मोबाइल जब्त किया गया है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी अंबरीष राहुल ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। दोनों का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजे गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल व्यापार मंडल अध्यक्ष की हत्या से पहले 28 नवंबर 2024 को अंकोरहा गांव निवासी राकेश गिरी ने बैठक की थी। इस बैठक में मंटू यादव, विक्की गिरी, गिरफ्तार सत्यजीत गिरी, कमेंद्र एवं तीन अन्य अपराधी शामिल हुए थे। जिसमे हत्या की योजना बनी। एसपी ने बताया कि योजना के अनुसार 29 नवंबर को संजय कुमार सिंह की हत्या का प्रयास किया गया लेकिन मंटू यादव द्वारा सही लोकेशन न देने के कारण हत्या का प्रयास विफल रहा। उसी दिन रात में सभी लोग संजय गिरी के यहां एकत्रित हुए और खाना खाए थे। हत्या का मास्टरमांइड राकेश गिरी है जो की कुख्यात अपराधी है। उसके द्वारा ही यह तय किया गया था कि किसी भी तरह 30 नवंबर को संजय कुमार सिंह की हत्या करना है। योजना के अनुसार 30 नवंबर की सुबह संतोष यादव अंकोरहा एवं घुजा गांव निवासी कमेंद्र सिंह द्वारा संजय कुमार सिंह का लोकेशन दिया गया परंतु योजना सफल नहीं हो पाई।
जिसके बाद पुनः सभी लोगो ने संजय के औरंगाबाद से घर लौटते समय हत्या करने की योजना बनाई। संजय अपने पुत्र के साथ शाम के समय अंकोरहा लौट रहे थे। इसी दौरान सत्यजीत गिरी द्वारा चतरा मोड़ पर लोकेशन राकेश गिरी एवं उसके अन्य साथियों को दी गई। सोनौरा गांव के पास कमेंद्र ने लोकेशन दिया और सोनौरा पुल के पास दो बाइक से पहुंचे 6 अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी। हत्या में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर करने में लगी है। अपराधियों से जब्त मोबाइल का पुलिस काल डिटेल्स खंगाल रही है। जिन मोबाइल नंबरों पर बात हुई है उन सभी का सीडीआर खंगाला जा रहा है। कार हटाने को लेकर संजय का इन लोगों के साथ विवाद और मारपीट हुई थी। पिंटू और सोनू गिरी घायल हो गए थे। इसी लड़ाई का बदला लेने के लिए हत्या की गई।
Post Views: 23