Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखमणपुर में ग्राम मेढ़ के निवासी एक व्यक्ति के साथ मारपीट होने की बात सामने आई है, मारपीट में घायल व्यक्ति मनीब साह पिता दुखी साह ग्राम मेढ़ के निवासी का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मुनीब साह ने बताया उनकी पुत्री की शादी थी जिसमें ग्राम लखमणपुर के निवासी बली बिंद एवं दसमी बिंद के द्वारा भाड़े पर टेंट दिया गया था वह भी पूरा सामान नहीं था, किसी तरह शादी समारोह बिता जिसका पैसा इनके द्वारा तत्काल नहीं दिया गया, कुछ समय मांग लिया गया और कहा गया कि हम पैसों इंतजाम करके दे देंगे, शुक्रवार दोपहर के वक्त हाटा से कुछ लोगों के पैसा बकाया देने के लिए पैसे का इंतजाम करके 10 हजार रुपए लेकर साइकिल से अपने गांव जा रहे थे।
उस दौरान लखमणपुर में बली राम एवं दशमी राम के द्वारा रोक कर पैसे की मांग की जाने लगी, जिस पर मुनीब साह के द्वारा बताया गया कि दो-तीन दिनों में पैसा दे देंगे लोग नहीं माने और रूम में बंद करके मारपीट करने लगे पास में लिए गए 10 हजार रुपए भी लोगों के द्वारा छीन लिया गया, शोर शराबा की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण पहुंने लगे उनके द्वारा बीच-बीच किया गया जिसके बाद यह चैनपुर सीएचसी में पहुंचकर अपना इलाज करवा रहे है।