Home चैनपुर बारात जाने के दौरान विवाद मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप

बारात जाने के दौरान विवाद मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप

आलोक कुमार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसोई के समीप बुधवार की रात बारात जाने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए मारपीट और नगद रुपए चेन अंगूठी आदि छीनने का आरोप लगाए गए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम लोदीपुर के निवासी आलोक कुमार पिता प्रदुमन रावत ने बताया, यह अपने मोटरसाइकिल से मसोई के रास्ते एक परिचित के यहां शादी में कुछ नगद राशि देने के लिए जा रहे थे, उसी क्रम में एक बारात जा रही थी, जब यह अपनी बाइक किनारे में खड़ी किए तो ग्राम मसोई के समीप चार लोगों के द्वारा पूछताछ किया जाने लगा की बारात कहां जा रही है।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और मारपीट होने लगी, आलोक कुमार के मुताबिक चारों लोगों ने मारपीट के क्रम में मोबाइल 40 हजार रुपए नगद, सोने की चेन, अंगूठी छीन ली, इसके साथ ही चोट लगने के कारण आलोक कुमार की एक दांत भी आगे की टूट गई है, जिसके दूसरे दिन चैनपुर थाना में आलोक कुमार ने इसकी शिकायत की हैं।

वही मौके पर मौजूद एएसआई रविंद्र गुप्ता ने बताया रात के पहर बारात जाने के क्रम में दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसमें मारपीट हुई है, दोनों पक्षों को चोट लगी है, जिन का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है, मामले में दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version