Home नालंदा टीचर के घर इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी, 1 करोड़ रुपए...

टीचर के घर इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी, 1 करोड़ रुपए कैश के साथ 2 किलो सोना बरामद

Bihar: नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड अंतर्गत स्थानीय प्रखंड के एक सरकारी हाई स्कूल टीचर के घर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी करते हुए बड़ी काली संपत्ति उजागर की है, स्कूल टीचर के घर इनकम टैक्स विभाग के द्वारा की गई छापेमारी में 1 करोड़ रुपए कैश के साथ सोने की चेन भी बरामद की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इनकम टैक्स विभाग
इनकम टैक्स विभाग

जानकारी के अनुसार थरथरी प्रखंड के एक सरकारी हाई स्कूल के टीचर नीरज कुमार के बैंक लॉकर से एक करोड़ कैश और 2 किलो सोने के साथ अन्य कई अहम दस्तावेज मिले हैं, पटना के बहादुरपुर इलाके में मौजूद एसबीआई की शाखा में उनके नाम से मौजूद लॉकर को आयकर विभाग अधिकारियों द्वारा बुधवार को खोला गया, जब लॉकर खोला गया तो उसमें ढाई ढाई सौ ग्राम वजन की सोने की ईंटें मिली और एक करोड़ कैश मिला।

जानकारी के अनुसार यह सारे कैश 2000 के नोट के बंडलों में था, इसके साथ कुछ अन्य दस्तावेज भी मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है वही शिक्षक नीरज कुमार अमहरा कंट्रक्शन कंपनी के मालिक राकेश कुमार सिंह के साढू के लड़के हैं लेकिन यह सभी रुपए और सोना अमहरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के ही है इसका कोई दस्तावेजी प्रमाण देने में टीचर नीरज कुमार के पास कोई सबूत नहीं दिख रहा है।

इस अचल संपत्ति कि मालिक हकीकत में कौन है टीचर नीरज कुमार यह भी नहीं पता पा रहे हैं और यह भी नहीं बता पा रहे कि यह संपत्ति कहां से अर्जित की गई है और इस संपत्ति का स्त्रोत क्या है फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।

Exit mobile version