Home चैनपुर जिला से आई मेडिकल टीम ने दर्जनों निजी क्लीनिक और जांच घर...

जिला से आई मेडिकल टीम ने दर्जनों निजी क्लीनिक और जांच घर पर की छापेमारी

जांच करने पहुंची मेडिकल टीम

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के हाटा, खरिगांवा एवं चैनपुर में संचालित निजी क्लीनिक एवं जांच घर में जिला से पहुंची मेडिकल टीम के द्वारा छापेमारी की गई है, जहां संचालित निजी क्लीनिक एवं जांच घर के संचालन से संबंधित दस्तावेजों की जांच हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जांच करने पहुंची मेडिकल टीम

जांच से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक जिला से पहुंचे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के चौधरी एवं चांद सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस के सिंह, चैनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ राज नारायण प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक चैनपुर अजय सिंह सहित चैनपुर के अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा हाटा बाजार में संचालित निजी क्लीनिक एवं जांच घर पर छापेमारी की गई।

जांच करने पहुंची मेडिकल टीम

जांच के दौरान किसी भी निजी क्लीनिक पर चिकित्सक नहीं मिले संबंधित कंपाउंडर के द्वारा कुछ स्थलों पर इलाज किया जा रहा था, उन सभी क्लीनिक के संचालन से संबंधित दस्तावेज पदाधिकारियों के द्वारा 48 घंटे के अंदर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, वही पदाधिकारियों के द्वारा निजी क्लीनिक और जांच घर की जांच की जा रही है यह बात जंगल के आग की तरह फैल गई और ज्यादातर क्लीनिक बंद कर दिए गए।

जांच करने पहुंची मेडिकल टीम

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के चौधरी के द्वारा बताया गया छापेमारी के दौरान काफी संख्या में क्लीनिक बंद पाए गए, हाटा खरिगांवा एवं चैनपुर के निजी क्लीनिक एवं जांच घर आदि की जांच की गई, जिसमें हाटा और खरिगांवा चैनपुर आदि में कुछ क्लीनिक ऐसे पाए गए जहां प्रसव से संबंधित जांच पड़ताल एवं प्रसव कराने संबंधित कार्य चल रहे थे, उन निजी क्लीनिक के संचालन से संबंधित दस्तावेज 48 घंटे के अंदर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है, दस्तावेजों की जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version