Home बिहार भारत-पाक विभाजन में बिछड़ा परिवार, 65 साल बाद हुई मुलाकात

भारत-पाक विभाजन में बिछड़ा परिवार, 65 साल बाद हुई मुलाकात

Bihar: भारत और पाक विभाजन से जुड़ी तो वैसे कई कहानियां हैं 1947 के विभाजन के दौरान कई परिवार बिछड़ गए थे, भारत में 65 साल बाद पूर्वी पाकिस्तान से भाग कर आए दो भाइयों की परिवारों की मुलाकात हुई दरअसल होशंगाबाद मध्य प्रदेश के रहने वाले देवदास हलदार और बगहा पुलिस जिला के चौतरवा के रहने वाले श्रीकांत हलदार 65 साल बाद मिले और मिलते ही दोनों रो पड़े।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

श्रीकांत हलदार ने बताया कि पूर्वी पाकिस्तान के खुलना जिला जो अब बांग्लादेश में है वही उनका पैतृक घर था लेकिन भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद 1954 में वहां की स्थिति खराब हो गई जिस कारण मेरे पिता और उनके चार भाइयों ने अपना घर छोड़ भारत आने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि उस समय हमारी उम्र 7 साल हुआ करती थी पाकिस्तान छोड़ने के दरमियान गांव से ट्रेन पकड़ने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा था नाव से नदी पार करने के क्रम में सभी भाई एक दूसरे से बिछड़ गए किसी तरह पाकिस्तान से तो बाहर निकल गए लेकिन हिंदुस्तान में पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में 5 सालों तक खानाबदोश की जिंदगी गुजार रहे थे, इस दौरान सभी भाई अपने बिछड़े हुए भाइयों को ढूंढ रहे थे लेकिन किसी से भी किसी की मुलाकात नहीं हुई।

श्रीकांत हलदार बताते हैं कि उनकी मां का नाम गुलाबी देवी था जब वे पाकिस्तान छोड़े थे उस समय उनकी उम्र 35 साल थी जबकि उनके भाई काशीनाथ मंडल की उम्र 34 वर्ष थी, वे लोग भी हिंदुस्तान के लिए चले थे लेकिन वह नहीं मिले, उन्होंने बताया कि ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन मां ने अपने भाई को याद ना किया हो आज भी वह दिन याद है जब मां की तबीयत खराब थी उस दिन भी अपने भाई का नाम लेकर कहने लगे कि पता नहीं कहां होगा काशीनाथ।

Exit mobile version