In the investigation of BEO, the school was found closed, clarification made to all the teachers

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बता दें कि विद्यालय के बाउंड्रीवॉल के पास काफी मात्रा में मिट्टी डालें रहने के कारण दीवाल से जमीन को ऊंचाई बहुत ही कम है, जिस कारण से विद्यालय के गेट बंद रहने के बावजूद विद्यालय में बच्चे बाउंड्रीवॉल को लांग कर विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं, इसी तरह शुक्रवार जब चैनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जांच को पहुंचे तो उस समय विद्यालय परिसर में बच्चे मौजूद थे, जबकि विद्यालय पूरी तरह से बंद पाया गया था।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाबूलाल साहनी के द्वारा बताया गया कि मानपुर बिउर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 10:15 पर यह विद्यालय के जांच के लिए पहुंचे उस दौरान विद्यालय में ताला लगा हुआ पाया गया, विद्यालय में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। बच्चे बरामदे में घूम रहे थे, तो कुछ बच्चे खेल रहे थे, जबकि विद्यालय का संचालन सुबह 9:00 बजे से ही किया जाना है, विद्यालय के सभी शिक्षक एक साथ अनुपस्थित रहना कार्य के प्रति घोर लापरवाही है, इस मामले को लेकर विद्यालय के सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगे जा रहे हैं, जवाब अगर संतोषजनक नहीं प्राप्त हुआ तो वरीय पदाधिकारी के पास कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।