Home दुर्गावती जहरीले सांप के डंसने से महिला की मौत

जहरीले सांप के डंसने से महिला की मौत

जहरीले सांप के डसने से महिला की मौत

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत इसड़ीं गांव में एक महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया जिसके बाद परिजन तुरंत आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने लेकर चले गए और इसी अंधविश्वास के चक्कर में महिला की मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौत

जानकारी के अनुसार इसड़ीं गांव निवासी सोनू बरेठा की पत्नी सुलेखा देवी सोमवार की शाम खाना बनाने के लिए घर कि एक कमरे में रखे उपले को लेने गई थी तभी सांप ने उनके सर पर डंस लिया, घटना के बाद परिजन महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय अंधविश्वास के चक्कर में झाड़-फूंक कराने के लिए यूपी के गाजीपुर जिले से 100 किलोमीटर दूरी पर अमवा के सती माई के यहाँ ले गए जहां झाड़-फूंक के क्रम में महिला की मौत हो गई, महिला के मौत के बाद परिजन गांव पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

वही इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे घर में उपले लेने के लिए गई हुई थी तभी सांप ने डंस लिया हम लोगों को सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन का जानकारी था लेकिन बुरे वक्त में हमलोग दूसरों के कहने पर झाड़-फूंक में फंस गए जिस कारण महिला की मौत हो गई।

Exit mobile version