Home चैनपुर जबरन सबमर्सिबल खोलने के विरोध पर युवक पर जानलेवा हमला, चाकू-टांगी से...

जबरन सबमर्सिबल खोलने के विरोध पर युवक पर जानलेवा हमला, चाकू-टांगी से वार, हालत गंभीर

चैनपुर में सबमर्सिबल विवाद बना खूनी संघर्ष, युवक पर जानलेवा हमला | कैमूर न्यूज़

Bihar | कैमूर (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डीहा में खेत में पटवन के लिए लगाए गए सबमर्सिबल पंप को जबरन खोलने के विरोध पर एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले भभुआ सदर अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना का विवरण
पीड़ित पक्ष की ओर से चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, वंशी चौरसिया पिता श्याम प्रसाद चौरसिया, निवासी ग्राम डीहा ने बताया कि 13 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे उनका पुत्र संतोष कुमार चौरसिया खेत में पटवन करने के लिए जा रहा था। जब वह उस स्थान पर पहुंचा जहां सबमर्सिबल पंप लगा था, तो गांव के ही अभिषेक तिवारी, रामा तिवारी एवं टुनटुन तिवारी द्वारा जबरन सबमर्सिबल खोला जा रहा था।
जब संतोष कुमार चौरसिया ने इसका विरोध किया, तो पहले से हथियार से लैस आरोपियों ने उस पर चाकू, टांगी और लाठी से हमला कर दिया। चाकू से कई वार किए जाने के कारण युवक के शरीर पर गंभीर जख्म आए, वहीं मारपीट के दौरान उसका सिर भी फट गया और वह मौके पर गिर पड़ा।

लूटपाट का भी आरोप
आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि हमलावरों ने घायल युवक के गले से सोने की चेन और एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
इलाज जारी, एफआईआर दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को चैनपुर थाना ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है।
पुलिस कार्रवाई
मामले को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version