Home बिहार जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के विवादित बयान पर बिहार की राजनीति...

जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के विवादित बयान पर बिहार की राजनीति गर्म

बीजेपी नेता सुशील मोदी

Bihar: जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी की सेना पर विवादित बयान के बाद बिहार कि राजनीति गर्म है मुख्य विपक्षी दल बीजेपी इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार पर हमलावर है बीजेपी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार को घेरते हुए जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी

बीजेपी के नेता सुशील मोदी का कहना है कि जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के पहले हर शहर को कर्बला में बदल देंगे और फिर सेना में मुस्लिमों को 30% आरक्षण देने जैसे उनके बयान के लिए उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए, समाज में सांप्रदायिक, ध्रुवीकरण और अल्पसंख्यकों के वोट लेने के लिए बलियावी से ऐसे बयान दिलवाया जा रहा है, हिम्मत है बलियावी जैसे नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल कर दिखाएं। ‌

आगे भाजपा नेता ने कहा कि इन्हें सेना के शौर्य पर भरोसा नहीं है, इन पुलवामा की चौथी वर्षगांठ पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत आवश्यक है, भारतीय सेना में धर्म के आधार पर नियुक्ति नहीं होती सेना ने हमारी पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है परंतु इन्हें सेना पर भरोसा नहीं है, ये सेना का भी सांप्रदायिककरण चाहते हैं।

Exit mobile version