Home समस्तीपुर समस्तीपुर हीरा ज्वेलर्स लूटकांड मामले में एसटीएफ ने युवती को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर हीरा ज्वेलर्स लूटकांड मामले में एसटीएफ ने युवती को किया गिरफ्तार

ns news

Bihar: समस्तीपुर जिले के हीरा ज्वेलर्स लूटपाट मामले में एसटीएफ टीम ने 22 साल की अंजलि को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि इस गैंग की अंजली मास्टरमाइंड है और अपने साथ साथियों के साथ मिलकर इस ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, बताया जा रहा है की वो हत्या के मामले में 18 साल की उम्र में जेल जा चुकी है, इस दौरान उसने जेल के अंदर अपनी गैंग बनाई और हीरा ज्वेलर्स को लूटने का प्लान बनाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

अंजलि ने हीरा ज्वेलर्स में लूट की स्क्रिप्ट हत्या के मामले में जेल में रहते हुए कृष्णा नाम के बदमाश के साथ मिलकर लिखी थी, इससे पहले साल 2021 में जून महीने में गांव के मिथिलेश कुमार उर्फ लालू के हत्या मामले में जेल जा चुकी है, इस मामले में अंजली की मां के अलावा कोई लोगों को जेल जाना पड़ा था, अंजलि मेट्रिक पास है लेकिन हीरा ज्वेलर्स में लूट के दौरान ये देखने को मिला कि पूरी गैंग उसी के इशारे पर चलती है सभी उसकी ही मानते हैं हत्याकांड में जेल जाने के बाद अजय 2022 के नवंबर महीने तक रोसड़ा उपकारा में बंद थी इस दौरान उसकी नजदीकी रोसड़ा जेल में बंद दूसरे जिले की कृष्ण नामक अपराधी से बढ़ी और दोनों ने मिलकर बाहर निकलने के बाद लूट के लिए गैंग तैयार किया।

इसके बाद जेल से निकलने की कुछ दिन बाद ही 3 दिसंबर को उसने लूट की घटना को अंजाम दिया 3 दिसंबर 2022 को अपने साथियों के साथ में पहुंची और अंदर दाखिल होते ही सोने की अंगूठी देखने को मांगी थोड़ी देर बाद पीछे से उसके साथी आए और बंदूक के साथ लूटपाट को अंजाम देते हुए भाग निकले, मास्टरमाइंड अंजलि समस्तीपुर जिले के रहने वाली नहीं थी इसलिए उसे उम्मीद थी कोई उसे नहीं पहचान पाएगा लेकिन इस मामले में चेरिया बरियारपुर और समस्तीपुर के बहादुरपुर में हुई गिरफ्तारी के बाद उसकी पहचान उजागर हो गई और हीरा ज्वेलर्स से 1 करोड़ की लूट मामले में एसटीएफ ने पटना से 22 साल की अंजली को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि लूट के बाद अंजलि नेपाल भाग गई थी किसी काम से पटना आई थी जिसे रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ कर अपने साथ ले गए। विरोध करने पर दुकान के स्टाफ को बंदूक की बट से मारकर घायल भी कर दिया।

 

Exit mobile version