Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस टीम ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है। जहां उसकी इलाज जारी है। दरसल यह पूरा घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाछी टोला मोहल्ले की है। आरोपी युवक की पहचान सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र अंतर्गत पचंबा गांव के रहने वाले प्रवीण महतो के पुत्र दीपक कुमार के रुप मे की गई है। वहीं पीड़िता ने बताया कि बीते 14 जनवरी को वह साइकिल लेकर भाग गया था। जिसे किसी अन्य को दे दिया। उसने बताया कि साइकिल लेकर जाने का तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी पहचान पर आज लगभग आधा दर्जन लोगो ने उसे पकड़ लिया और छत पर ले जाकर लाठी डंडा एवं लात घूंसे से जमकर पिटाई करनी शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस जख्मी आरोपी को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है।