Home चैनपुर चोरी की बाइक बेचते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपाचे बाइक...

चोरी की बाइक बेचते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपाचे बाइक बरामद

कैमूर में चोरी की बाइक बेचते युवक गिरफ्तार, अपाचे मोटरसाइकिल बरामद

बाइक चोरी आरोपी गिरफ्तार

Bihar, कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घटमापुर में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने पहुंचे एक युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चैनपुर पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेते हुए चोरी की बाइक बरामद कर थाने ले आई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पकड़े गए युवक की पहचान ग्राम डीहा निवासी संतोष बिंद के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर युवक ने बाइक चोरी और बिक्री से जुड़ी अहम जानकारियां दी हैं।

ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ाया आरोपी

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम घटमापुर में एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया है। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल खड़ी थी और कुछ ग्रामीण एक युवक को पकड़े हुए थे।

3 हजार रुपये में खरीदी थी चोरी की बाइक

पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप कुमार ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल भभुआ शहर के पूरब पोखरा निवासी मोनू कुमार से मात्र 3 हजार रुपये में खरीदी थी। आरोपी इस चोरी की बाइक को बेचने के उद्देश्य से घटमापुर पहुंचा था, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।

पहले भी जा चुका है जेल

इस मामले को लेकर चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल बेचते समय स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया था। पूछताछ में आरोपी ने बाइक खरीदने-बेचने से जुड़ी जानकारी दी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक संदीप कुमार पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

पुलिस ने आवश्यक पूछताछ और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और बाइक चोरी से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version