Home मोहनिया चोरी की तीन भैंसों के साथ दो गिरफ्तार, पशु मेले में बेचने...

चोरी की तीन भैंसों के साथ दो गिरफ्तार, पशु मेले में बेचने की कर रहे थे तैयारी

भैंस चोरी के मामले में गिरफ्तार युवक

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की तीन भैंसों के साथ दो को गिरफ्तार किया गया है, दरअसल मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के देवकली गांव में चोरों ने देवकली गांव के सुजीत गुप्ता के तीन भैंसों को चुरा लिया था इस घटना को मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलहर ग्राम निवासी राजेश नट और उसके भाई विनोद नट ने अंजाम दिया था, दोनों तीनों भैंसों को चुराकर बेलहरी ले आए और रात में ही यह लोग भैंस को को पशु मेला में बेचने की तैयारी कर रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहां से बम्हौर गांव के एक पिकअप चालक राजू बैठक को फोन किया फोन पर ही किराया तय कर मेले में चलने की बात हुई, पैसे के लोभ में राजू बैठा पिकअप लेकर बेलहरी गांव पहुंच गया पिकअप पर तीनों भैंसो को लादकर पशु मेला में बेचने के लिए निकल गए, वहीं दूसरी तरफ चोरी की जानकारी मिलते ही देवकली ग्राम निवासी सुजीत गुप्ता ने मोहनिया थाना में फोन करके घटना की जानकारी दी।

रात्रि गस्ती में निकली पुलिस को सचेत किया गया तभी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के समीप मोहनिया-रामगढ़ पथ पर पुलिस ने पिकअप को आते देखा जिसे रोककर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ पुलिस पिकअप को जप्त कर थाने ले आई जहां भैंस पालन सुजीत गुप्ता पहले से ही मौजूद थे उन्होंने अपने भैंसों की पहचान कर ली।

भैंस चोर राजेश नट ने पूछताछ में बताया कि उसने मवेशी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है और भैंसों को पिकअप पर लादकर पशु मेला में बेचने के लिए जा रहे थे, पुलिस ने इस मामले में राजेश नाथ और राजू बैठा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि राजेश नट का भाई विनोद नट फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी लेने में जुट गई।

 

Exit mobile version