Home चैनपुर रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार पर चलाई गोली, चैनपुर थाना...

रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार पर चलाई गोली, चैनपुर थाना में युवक ने की शिकायत

Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिताढ़ी हाई स्कूल के सामने स्थित कंप्यूटर की दुकानदार से अपराधियों के द्वारा रंगदारी मांगे जाने के बाद रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी मारपीट एवं सोने का चेन छीन लेने का मामला सामने आया है, इस घटना की एक वीडियो भी वायरल हुई है जिसमें एक युवक हाथ में कट्टा लेकर घमकाता हुआ नजर आ रहा है, मारपीट में घायल युवक के द्वारा चैनपुर थाने में शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए, ग्राम कौड़ियाचक के निवासी कमलेश कुमार पिता शिवदास यादव के द्वारा बताया गया कि चिताढ़ी प्लस टू हाई स्कूल के सामने इनका कंप्यूटर का दुकान है जहां कंप्यूटर से संबंधित कार्य किए जाते हैं, ग्राम निरंजनपुर के निवासी विभु यादव पिता स्वर्गीय भाई चरण सिंह, राजू यादव पिता दुलार यादव, मालिक यादव पिता रामचेला यादव, श्रीनिवास कुमार उर्फ कल्लू यादव पिता पूजन यादव उर्फ डब्बू सिंह सभी लोग इनके दुकान पर आए और गाली गलौज करते हुए 5 हजार रुपए महीने के हिसाब से रंगदारी की मांग करने लगे, साथ ही उन लोगों के द्वारा कहा गया कि दुकान के आगे जो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, उसे हटा दें।

जब दुकानदार के द्वारा रंगदारी नहीं देने की बात कही गई तो उक्त सभी लोगों के द्वारा मिलकर मारपीट की जाने लगी एवं कमलेश कुमार के गले में से सोने का चैन छीन लिया गया, वही विभु यादव जो अपने हाथ में कट्टा लिए हुए था, जान से मारने के नियत से इनके ऊपर दो बार फायर किए, किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे जिस कारण से जान बच गई, उक्त लोगों के द्वारा रंगदारी मांगने की वीडियो भी स्थानिय लोगों के द्वारा बना लिया गया, जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि विभु यादव हाथ में कट्टा लिए हुए इन्हें धमका रहा हैं जब विभु ने वीडियो बनाते हुए दूसरे को देख लिया तो उसे भी खदेड़ा जिस कारण से उतने पर ही वीडियो रह गई।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया चिताढी़ प्लस टू हाई स्कूल के समीप मारपीट से संबंधित टेलीफोन के माध्यम से इनके पास सूचना दी गई, उस पर इनके द्वारा तत्काल मौके पर पुलिस को भेजकर जांच पड़ताल करवाई जा रही है, लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version