Home मुजफ्फरपुर पहली शादी के चार दिन बाद की दूसरी शादी, युवक गिरफ्तार

पहली शादी के चार दिन बाद की दूसरी शादी, युवक गिरफ्तार

ns news

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक में एक युवक ने 4 दिन में दो शादी की, पहले अरेंज मैरिज दूसरी लव मैरिज, पहले अपने परिवार के पसंद से शादी की फिर चौथे दिन अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली और दोनों पत्नियों को महज 2 किलोमीटर की दूरी पर रखा 15 दिन पहले पत्नी के पास रहता था और बाकी दिन दूसरी पत्नी के पास यह सिलसिला 13 महीनों तक चलता रहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पहली पत्नी को पति के हरकतों पर शक हुआ जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और दो शादी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार कर लिया गया युवक दामुचक का रहने वाला विकास कुमार है बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल 2022 को सकरा थाना क्षेत्र की युवती से अरेंज मैरिज की और 29 अप्रैल को अपनी प्रेमिका से शादी कर ली प्रेमिका से शादी की जानकारी लड़के के परिवार वालों को नहीं थी जबकि प्रेमिका का पूरा परिवार शादी में शामिल था।

शादी के अगले दिन वह प्रेमिका को अपने घर दामूचक से दो किमी दूर अघोरिया बाजार के आसपास अलग किराए के मकान में ले गया और दोनों वहीं रहने लगे, युवक 15 दिन पहली पत्नी और 15 दिन दूसरी पत्नी के पास रहता था अक्सर बहाना बनाकर दूसरी पत्नी से मिलता इसे पहली पत्नी को शक होने लगा और उसने अपने रिश्तेदारों और करीबियों की मदद से सच्चाई का पता लगाया जिसके बाद मामले का खुलासा होने पर उसके पति खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया उसे कोर्ट के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है, पूछताछ में युवक ने बताया कि स्कूल में ही युवती से मुलाकात हुई थी और उस से प्रेम करने लगा था इसी बीच परिजनों ने दूसरे जगह शादी तय कर दी उसे समझ नहीं आया शादी के 4 दिन बाद ही उसने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली, आरोपित की पहली पत्नी ने बताया कि पिछले साल 25 अप्रैल को उसकी शादी दामुचक निवासी विकास पासवान से हुई थी, शादी में 2.57 लाख नकद समेत सोने की चेन, गहने समेत अन्य सामान उपहार के रूप में दिए गए थे।

शादी के कुछ दिनों बाद ही विकास उस पर मायके से 5 लाख रूपए लाने का दबाव बनाने लगा, पति के व्यवहार पर उसे शक होने लगा, इसी बीच रिश्तेदारों और करीबियों की मदद से उसे जानकारी मिली कि उसने दूसरी युवती से शादी कर ली है, विकास ने बताया कि स्कूल में दोनों साथ पढ़ते थे, वहां से दोनों की दोस्ती हुई थी दोस्ती प्यार में बदल गई, इस बीच विकास के घरवालों ने उसकी शादी किसी और से करा दी जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका से भी शादी रचा ली।

Exit mobile version