Home चैनपुर चैनपुर ब्लॉक का भवन गिरा ट्रैक्टर हुआ क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचा चालक

चैनपुर ब्लॉक का भवन गिरा ट्रैक्टर हुआ क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचा चालक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार अग्रवाल टोली में स्थित पुराने ब्लॉक का जर्जर भवन रविवार की शाम 5:30 बजे अचानक भरभरा के नीचे गिर गया, जबकि उस रास्ते से गुजर रहे एक ट्रैक्टर पर भवन का मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है संयोग वश चालक की जान बच गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

अचानक भरभरा कर गिरे भवन के तेज आवाज को सुन स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई मौके पर मौजूद मोहल्ले के निवासी अतिल सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया शाम 5:30 बजे के करीब अग्रवाल टोली में स्थित पुराना ब्लॉक जिसके बगल के रास्ते से गुजर रहे ट्रैक्टर पर अचानक भवन का मलबा गिर गया, जिस कारण से ट्रैक्टर काफी क्षतिग्रस्त हो गया है संजोग अच्छा रहा कि ट्रैक्टर के ऊपर हुड पर भवन का मालवा गिरते ही चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके पर से भाग निकला, जिस कारण से ट्रैक्टर चालक की जान बच गई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”56″ order=”desc”]

ज्ञात हो कि चैनपुर अग्रवाल टोली में चैनपुर ब्लॉक का पुराना भवन स्थित है जहां से पूरा ब्लॉक 1971 में चैनपुर भभुआ मार्ग में स्थित बने नए भवन में शिफ्ट कर गया था, भवन की जर्जर स्थिति होने के कारण उक्त भवन का उपयोग नहीं हो रहा था, भवन के बगल में ही मुख्य रास्ता है उसी रास्ते से ट्रैक्टर गुजर रहा था उस दौरान रविवार शाम 5:30 बजे घटना घटित हुई है हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

Exit mobile version