Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सतौना पुल के समीप लगातार पुलिस के द्वारा चलाएं जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान शराब कारोबारी एवं शराब उपयोग किए गए लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है इसी क्रम में सतौना पुल के समीप से रविवार 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 6 लोग शराब के नशे में थे, जबकि एक शराब कारोबारी है, जिसके पास से शराब भी बरामद हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाला मार्ग सतौना पुल के समीप लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, रविवार 6 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार लोगों में भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर के निवासी सदानंद सिंह के पुत्र महानंद पटेल, स्वर्गीय गौरी शंकर के पुत्र विनीत कुमार पटेल, छविलाल सिंह के पुत्र सोनल पटेल एवं छविनाथ सिंह के पुत्र सोनू कुमार, भभुआ थाना क्षेत्र के ही मोकरी गांव निवासी मदन कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार एवं चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरपनी निवासी सागर पासवान के पुत्र छोटू पासवान का नाम शामिल है।
सभी लोग उत्तर प्रदेश से हाटा की तरफ जा रहे थे, सतौना पुल के समीप वाहन जांच के दौरान ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच भी चल रही है जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं उत्तर प्रदेश से शराब बिक्री के लिए शराब ला रहे एक शराब कारोबारी राजू हलवाई पिता लक्ष्मी हलवाई ग्राम फकराबाद के निवासी को पकड़ा गया, वह शराब कारोबारी कावासाकी बजाज बाइक के पीछे गमछा में बांधकर शराब ला रहा था, जांच के दौरान 40 पीस 8 पीएम के टेट्रा पैक बरामद किए गए हैं, सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।