Home भगवानपुर चैनपुर पूर्व विधायक सह मंत्री के पुत्र भतीजे एवं भाई के बीच...

चैनपुर पूर्व विधायक सह मंत्री के पुत्र भतीजे एवं भाई के बीच जमीन के हिस्सेदारी को लेकर जमकर मारपीट

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत जेतपुर खुर्द गांव के निवासी चैनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद के पुत्र एवं उनके भाई श्रीराम बिंद के पुत्रों के द्वारा अपने ही चाचा लाल बहादुर बिंद एवं उनके पुत्र ओमप्रकाश बिंद अभिषेक बिंद के साथ शुक्रवार लाठी डंडे से जमकर मारपीट की जाने की बात सामने आई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

बताया जा रहा है कि मंत्री के तीसरा और सबसे छोटे भाई लाल बहादुर बिंद पुत्र प्रकाश बिंद एवं अभिषेक बिंद उस समय अपने आवास पर स्थित किराना दुकान में थे जहां मंत्री के पुत्र एवं भतीजों के द्वारा मंत्री के छोटे भाई लाल बहादुर एवं उनके पुत्र के साथ घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट की गई, जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मंत्री के तीसरे भाई लाल बहादुर बिंद के द्वारा बताया गया कि जमीन में हिस्सेदारी का मामला है मंत्री जी और उनके भाई तथा उनके लड़के इन्हें संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाह रहे हैं भगवानपुर के जमीन में हिस्सा लेना चाह रहे हैं, लाल बहादुर बिंद के द्वारा गए बताया गया कि उनके द्वारा कहा गया है कि आप भगवानपुर की जमीन में हिस्सा ले लीजिए और पैतृक संपत्ति में इन्हें भी हिस्सा दीजिए

जिसे लेकर वह लोग तैयार नहीं है इन्हें हिसाब से बेदखल करना चाहते हैं, इसी मामले को लेकर मंत्री के पुत्र उनके भतीजे के द्वारा मारपीट की गई है, लाल बहादुर बिंद के द्वारा आगे बताया गया कि अगर इन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तो यह जनता के बीच जाएंगे।

आपको बता दें भगवानपुर में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मंत्री के तीसरे भाई लाल बहादुर बिंद मुखिया पद के प्रत्याशी भी रह चुके हैं हालांकि यह चुनाव हार गए।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश रौशन के द्वारा बताया गया कि मंत्री के परिवारों के बीच मारपीट की घटना हुई है जिसकी जानकारी इन्हें मिली है, घायलों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है, मारपीट की घटना से संबंधित किसी भी पक्ष के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

Exit mobile version